सांस नयीं, आस नयी संकल्प के साथ पौधरोपण

Post by: Rohit Nage

सुखतवा। शासकीय महाविद्यालय में मप्र शासन के वृहत पौधरोपण अभियान में प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं समाज सेवियों ने लगभग 250 पौधों का लगाने का संकल्प साकार किया।कार्यक्रम के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एलएन पाराशर (Principal Dr. LN Parashar) ने वृक्षों की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि जब तक यह भूमि वृक्षों से हरीभरी रहेगी तब तक यह अपनी संपूर्ण संतति का लालन-पालन एवं पोषण सतत रूप से करती रहेगी।
कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. सौरभ तिवारी (Dr. Saurabh Tiwari) ने वृक्षों की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र समान होते हैं। हमें अपनी संस्कृति और पीढिय़ों की रक्षा करना है तो हमें वृक्ष लगाना चाहिए। सह संयोजक डॉ. वेदप्रकाश (Dr. Vedprakash) ने कहा कि विकास की राह में हमने लाखों पेड़ों की बलि चढ़ाई है, किन्तु उस अनुपात में पौधरोपण हम नहीं कर पा रहे हैं। कॉलेज (College) एवं गोद ग्राम में लगभग 111 पौधे विभिन्न प्रजातियों के लगाए। कार्यक्रम में डॉ.नीता राजपूत (Dr. Neeta Rajput), डॉ.कामधेनु पटौदिया (Dr. Kamdhenu Pataudia), डॉ. मंजू मालवीय (Dr. Manju Malviya), शरद राय (Sharad Rai), राधाशीष पांडे (Radhashish Pandey), प्रवीण कुशवाहा (Praveen Kushwaha), संध्या उपाध्याय (Sandhya Upadhyay) एवं डॉ. पूर्णिमा अतुलकर (Dr. Purnima Atulkar), रेखा (Rekha), नीरज बिदुआ (Neeraj Bidua), राकेश अहिरवार (Rakesh Ahirwar), सतीश पाली (Satish Pali) तथा असमर्थ धुर्वे (Aksam Dhurve) का विशेष सहयोग रहा। संचालन डॉ. धीरज गुप्ता (Dr. Dheeraj Gupta) ने एवं आभार डॉ.मंजू मालवीय (Dr. Manju Malviya) ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!