अंकुर योजनांंतर्गत किया संकुल की शालाओं में पौधरोपण

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार इंगले (Arun Kumar Ingle) के निर्देशानुसार अंकुर योजना (Ankur Yojna) के तहत संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा (Hirankheda) की प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल (High School) तथा हायर सैकेंड्री (Higher Secondary) संस्थाओं में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शिक्षकों छात्र-छात्राओं समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधरोपण किया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा में पौधरोपण सरपंच विनय हरणे (Vinay Harne) , प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी (Ram Mohan Raghuvanshi), सचिव चंद्रकांत मालवीय (Chandrakant Malviya), सहायक सचिव प्रदीप गौर (Pradeep Gaur), समाजसेवी रवि गोरेवर (Ravi Gorewar),  निकुंज वर्मा (Nikunj Verma), मुस्कान गौर (Muskan Gaur), सचिन कुशवाहा (Sachin Kushwaha), सुंदरम कुशवाह (Sundaram Kushwaha), प्रशांत बकोरिया (Prashant Bakoria), अभिषेक बकोरिया (Abhishek Bakoria), निखिल बकोरिया (Nikhil Bakoria) तथा संस्था के लिए शिक्षकों ने किया जिसमें आम के 8, करंजी के 3, आंवला के 5, कुसुम और गुलमोहर के दो-दो, अशोक के 1 शीशम, 2 गुलमोहर नीला के दो-दो पौधे लगाकर वायुदूत एप पर फीड किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!