रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

Indian Railways: चाहिए कंफर्म सीट, तो अपनाएं ये तरीका…

अक्सर सफर करने वाले यात्रियों का, जब अचानक ही यदि कोई प्लान बन जाता है, और बात ट्रेन में सफ़र की आती है तो ऐसे में ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलने में मुश्किल होती है। कई बार तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं होता है। लेकिन अब कोई घबराने की बात नहीं, रेलवे ऐसे यात्रियों के लिए जबरदस्त सुविधा लाया है। रेलवे के इस ऐप से आम लोगों को सुविधा होगी।

क्या है यह सुविधा

इंडियन रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए अब एक नया ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर ही मौजूद है। इस एप के जरिये आप घर बैठे ही तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसीटी के प्रीमियम पार्टनर की तरफ से कंफर्म टिकट नाम से इस एप को जाना जा रहा है।

कब करेंगे टिकट बुक

इस एप का नाम कंफर्म टिकट है। इस ऐप पर यात्री सुबह 10 बजे से ही तत्काल टिकट अपने सेव डाटा के जरिए बुक कर सकते हैं। इसके बाद यहां आप इस टिकट की ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि टिकट बुक होने के बाद भी टिकट वेटिंग में हो सकती है।

जाने इस एप के फायदे

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जिससे जल्दी से जल्दी और आसानी से टिकट बुकिंग कर सकते हैं। टिकट बुकिंग यात्री को ट्रेन के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी देती  है। यात्री घर बैठे ही संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बची हुई तत्काल टिकट की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा यात्री अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर भी खाली सीट बहुत आसानी से खोज सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News