इटारसी। नर्मदांचल कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज (Narmadanchal Kanyakubja Brahmin Samaj) ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीण अंचलों से आये फाग मंडलों ने पारंपरिक फाग की मधुर और मस्ती भरी प्रस्तुतिया दी।जबलपुर (Jabalpur) से आये कथक कलाकार (Kathak artist) ने राधा कृष्ण (Radha Krishna) की मनमोहक नृत्य झांकियों ने समा बांध दिया। राधा कृष्ण के रूप में ब्रज की होली, फूलों की होली सभी ने खूब आनंद लिया। युवा शाखा के सदस्यों ने समस्त वरिष्ठ जनों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया, स्थानीय परिवार के अलावा होशंगाबाद, केसला सुखतवा, बाबई से भी विप्र परिवार आयोजन में सम्मलित हुए थे, सभी का सम्मान व आभार व्यक्त किया गया। वहीं महिला मंडल ने महती भूमिका निभाते हुए होली के रंगों में आपस में एक दूसरे को गुलाल और फूलों से सरावोर करते हुए होली की बधाईयां दीं। इस आयोजन में कान्यकुब्ज परिवार के पुरुषों, महिलाओं, युवाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में दिवंगत स्वजनों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।