जिला एवं अभा स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता कल से निमसाडिय़ा में

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिला (District) एवं अखिल भारतीय स्तर (All India) पर शास्त्री कप व्हालीबाल प्रतियोगिता (Shastri Cup Volleyball Competition) लाल बहादुर शास्त्री क्लब (Lal Bahadur Shastri Club) निमसाडिय़ा में 13 से 15 अप्रैल तक होगी। इस अवसर पर खेल प्रतिभा सम्मान समारोह भी होगा।
प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए, द्वितीय 3001 रुपए, अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए, द्वितीय 15001 हजार, तृतीय 10001 और चतुर्थ 5001 रुपए रहेगा। इसके अलावा बेस्ट अटेकर, बेस्ट सेटर, बेस्ट आल राउंडर के व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!