इटारसी। ग्राम सोनासांवरी स्थित संस्कार मंडपम में सेन समाज के आराध्य संत शिरोमणि श्रीसेन जी महाराज की 722 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि डॉ सीतासरन शर्मा ने संत शिरोमणि सेन जी महाराज की पूजा अर्चना की।
समाज के अध्यक्ष धीरेंद्र सराठे, पूर्व अध्यक्ष राकेश सेन, उपाध्यक्ष आशीष सेन, कोषाध्यक्ष सागर सराठे, सह उपाध्यक्ष राकेश सराठे, सचिव संदीप सराठे, सह सचिव राकेश सराठे एवं कृष्णा सराठे, संगठन मंत्री मनीष सेन, युवा शाखा के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सेन एवं सदस्य राजेश सराठे पनामा सहित महिला मंडल की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सराठे, नगर अध्यक्ष श्रीमती मीना सराठे, उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति सेन एवं सचिव श्रीमती नीतू सेन ने मुख्य अतिथि डॉ सीताशरण शर्मा, समाजसेवी प्रमोद पगारे, भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय, सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा एवं भाजपा के नेता राकेश जाधव का शाल श्रीफल एवं पुष्टाहार से स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ शर्मा ने सेन समाज को भरोसा दिलाया कि हम यह पूरे प्रयास करेंगे की समाज का स्वयं का भवन बन जाए। उन्होंने कहा कि आप सभी कर्म योगी समाज से आते हैं, निरंतर श्रम करते हैं, और कठिनाई और बाधा को पार करके जीविकोपार्जन करते हैं। डॉक्टर शर्मा ने बच्चों को शिक्षा देने के लिए परिवारजनों से विशेष आग्रह किया और कहा कि संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की कृपा से आप प्रतिवर्ष हमें बुलाते हैं, आपके सुख दुख के हम साथी हैं, और सदैव रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने समस्त सेन समाज को संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जन्म जयंती पर बधाई दी। सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद पगारे ने अपने उद्बोधन में बांधवगढ़ में जन्मे संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज के जीवन, उनकी भक्ति से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेन समाज के महिला एवं पुरुष सदस्य उपस्थित रहे।