बशीर शाह को सोनिया गांधी ब्रिगेड में सहसचिव पद पर मिली नियुक्ति

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगर के वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता बशीर शाह को श्रीमती सोनिया गांधी ब्रिगेड ऑल इंडिया कांग्रेस (Smt. Sonia Gandhi Brigade All India Congress) का जिला सहसचिव बनाया गया है। उनकी नियुक्ति पर आज जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk) पर उनके शुभचिंतकों ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
श्रीमती सोनिया गांधी बिग्रेड ऑल इंडिया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान अहमद त्यागी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मानता जून बीवी की अनुशंसा पर बशीर शाह को नर्मदा पुरम जिला सह सचिव पद पर नियुक्त किया है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मयूर सराठे, जिला सचिव शैलेंद्र राठी, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष नानू आर्य, नगर अध्यक्ष हारून खान, जिला सह सचिव शेख इमरान, पुरानी इटारसी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू, मेहरागांव अध्यक्ष संजू सैनी, संगठन सदस्य फूलसिंह कुशवाहा सहित संगठन के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!