मध्यप्रदेश में हो सकती तेज बारिश, फिर सक्रिय हो रहा नया सिस्टम

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। उत्तर-पूर्व में बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में फिर एक चक्रवात (hurricane) बन रहा है। ऐसे में फिर से तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मप्र में फिर से तेज बारिश होने की संभावना है। आज 26 अगस्त से फिर एक सिस्टम सक्रिय हो रहा है। अत: अगले कुछ दिनों में फिर से मानसून सक्रिय होगा, ऐसी संभावना जतायी जा रही है। नये सिस्टम के सक्रिय होने से पूर्वी मप्र के रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में तेज बारिश होगी। इंदौर-उज्जैन संभाग समेत कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश हो सकती है, तथा 27 अगस्त से भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। माना जा रहा है कि यह सिस्टम 31 अगस्त तक एक्टिव रहने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनेगा, जिससे एक बार फिर 5 दिनों तक मप्र के कई हिस्से भीगेंगे। 26 अगस्त से पूर्वी मध्यप्रदेश, 27 से 31 अगस्त के बीच भोपाल-नर्मदापुरम में तेज बारिश और इंदौर-उज्जैन संभाग में रिमझिम बारिश होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!