– पुलिस सर्विस फ्लेग डे अंतर्गत पुलिस लाइन के पास अधिकारी और नागरिक एकत्र
नर्मदापुरम। 21 से 31 अक्टूबर तक मनाए जा रहे पुलिस सर्विस फ्लेग डे (Police Service Flag Day) के तहत बुधवार को होमगार्ड कार्यालय (Home Guard Office) और पुलिस लाइन (Police Line) के सामने बीते एक वर्ष में तथा कोरोना काल में शहीद (Martyrs) हुए पुलिस जवानों (Police Jawans) को भावभीनी श्रद्धांजलि (Emotional Tributes) देने पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान, होमगार्ड सहित शहर के नागरिक शामिल हुए।
इस दौरान पुलिस बैंड (Police Band) व राष्ट्रीय गीतों (National Songs) की संगीतमय प्रस्तुति के साथ मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरण सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurukaran Singh), एएसपी, अवधेश प्रताप सिंह (ASP, Awadhesh Pratap Singh), एसडीओपी पराग सैनी (SDOP Parag Saini), तहसीलदार शैलेंद्र बढ़ोनिया (Tehsildar Shailendra Badonia), थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान (Thana In-charge Santosh Singh Chauhan), पुलिस लाइन से सूबेदार विनय अडलक, थाना प्रभारी और पुलिस बल मौजूद रहा।
पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने बताया कि पुलिस झंडा दिवस 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अपनी सेवा के दौरान तथा कोरोना काल में सेवा देते हुए जो पुलिस जवान शहीद हुए हैं उनको श्रद्धापूर्वक याद किया जा रहा है।
लगाई चित्र प्रदर्शनी
श्रद्धांजलि स्थल पर पुलिस व होमगार्ड विभाग के द्वारा जो वीर जांबाज पुलिस जवान शहीद हुए हैं उनके चित्र लगाए गए। जहां पर मोमबत्ती जलाते हुए तथा पुष्प अर्पित किए गए।
नागरिक भी हुए शामिल
इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान मार्ग से निकलने वाले नागरिक व समाजसेवी स्वमेव ही रूक कर तथा शहीद हुए पुलिस जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। विशेषकर युवा वर्ग भी शामिल हो रहे थे।