ग्राम निमसाडिय़ा के वॉलीबाल मैदान पर दी वर्मा को श्रद्धांजलि

ग्राम निमसाडिय़ा के वॉलीबाल मैदान पर दी वर्मा को श्रद्धांजलि

इटारसी। मध्य प्रदेश एम्योचोर वालीबाल संघ (इनडायरेक्ट) (Madhya Pradesh Amyochore Volleyball Association (Indirect)) के चेयरमैन (Chairman), मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) के पूर्व आईजी (प्रशासन), वालीबॉल फेडरेशन आफ इंडिया (Volleyball Federation of India) के उपाध्यक्ष राम लाल वर्मा का दिल्ली (Delhi) में एम्स (AIIMS) में इलाज के दौरान निधन हो गया।
श्री वर्मा ने सेवानिवृत्ति के बाद भी वॉलीबाल को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनके नेतृत्व में वॉलीबॉल के खिलाडिय़ों ने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया। ग्राम निमसाडिय़ा (Village Nimsadiya) के वॉलीबॉल ग्राउंड (Volleyball Ground) पर शास्त्री क्लब (Shastri Club) एवं जिला वालीबाल संघ नर्मदापुरम (District Volleyball Association Narmadapuram) ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

volleyball 2
इस अवसर पर भगवती चौरे जिला वालीबाल संघ अध्यक्ष ने श्री वर्मा के द्वारा भारतीय पुलिस सेवा एवं मध्यप्रदेश वॉलीबॉल के उत्थान के लिए किए उनके द्वारा सराहनीय योगदान को याद किया। सभा में जिला वालीबाल संघ के कोषाध्यक्ष अरुण मलैया, पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी जगदीश चौरे, राम नारायण चौधरी, प्रफुल्ल पटेल, नवनीत मलैया, राजेंद्र चौरे, राहुल मालवीय, हेमंत मलैया, भवनीश चौरे पंकज मलैया, गोपाल पटेल, रिजवान खान एवं सभी क्लब से जुड़े खिलाड़ी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!