इटारसी। नवांकुर संस्था वीणा-पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था ने प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों के साथ मिलकर मिसरोद सेक्टर की बैठक की। इसें संभागीय समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तव व जि़ला समन्वयक राजेश सिसोदिया मौजूद रहे।
बैठक में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हमें देशज ज्ञान जिसमें हमारे वैद्य, बुजुर्ग गावों में किसी मरीज को देसी जड़ी बूटियों या देशी नुस्खों से स्वास्थ्य लाभ दिया करते थे, इसे एक दूसरे के माध्यम से आमजन तक पहुंचना चाहिए। ग्राम प्रस्फुटन समिति अपने गावों में किस प्रकार से ग्राम विकास के कार्य कर सके, यह जानकारी विस्तार से दी गई। जन अभियान परिषद जि़ला समन्वयक राजेश सिसोदिया ने ग्राम में नशामुक्त भारत, स्वच्छ भारत अभियान, केंद्र व राज सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं कि जानकारी दी।
रोजड़ा ग्राम प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष टीका राम गौर ने बताया कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में आगामी सफ्ताह में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान व वृक्षारोपण किया जाएगा। मिसरोद सह सेक्टर प्रभारी राजेश गौर ने नशा न करने की शपथ माध्यमिक विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को दिलवाई। वीणा -पाणि संस्था के अध्यक्ष आनंद नामदेव ने समस्त ग्राम प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से वृक्षारोपण, नशा मुक्त भारत अभियान, जल संरक्षण, ग्राम में साफ सफाई के लिए जागरूक करना अन्य कई सामाजिक कार्य किये जाना तय किये। टीकाराम गौर ने संचालन किया।
बैठक में रोजड़ा से टीकाराम गौर, अभिलाषा, गुनोर के अध्यक्ष संतोष गौर, ग्राम मिसरोद से मनोज गौर, म्हुकला से लाछिराम यादव, मोनिका गौर, ग्राम शेल से प्रवीण गौर, खरखेड़ी से लखन लाल गौर, सुषमा गौर, महिमा गौर, श्रीमती मीनू सिकरवार आदि उपस्थित रहे।