इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल की सेवा गतिविधि के तहत शासकीय माध्यमिक शाला धौखेड़ा में बच्चों को स्वेटर का वितरण एवं दंत निरीक्षण किया जिसमे डेंटल डॉ. गौरव चौबे ने बच्चों का दंत परीक्षण कर उन्हें डेंटल किट प्रदान की एवं दांतों की सुरक्षा के लिए पूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में अपनी आधिकारिक यात्रा हेतु डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-2 से रीजन 6 की रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लॉयन रेखा पटेल उपस्थित थीं। क्लब ने रीजन चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा भी संपन्न कराई। रीजन चेयरपर्सन ने क्लब द्वारा किए कार्यों की काफी सराहना की एवं क्लब के सदस्यों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन हरीश अग्रवाल, क्लब सचिव लायन डॉ. अभिषेक सोनी, क्लब कोषाध्यक्ष लायन अल्पेश मोर, चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन प्रीति दुबे एवं क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लायन अंशु अग्रवाल ने किया।