इटारसी। युवा दिवस स्वामी विवेकानन्द की जयंती को पुरानी पेंशन बहाली दिवस के रूप में मनाया गया।
इटारसी में रेलवे चिकित्सालय में फल वितरण इटारसी के शीर्ष नेतृत्व कामरेड आरके यादव, केके शुक्ला, मनोज रैकवार, जावेद खान, एमके अग्रवाल, प्रदीप मालवीय, दीपक कुमार, तरुण शुक्ला, राजू यादव, सुरेश धुरिया, नितेश देवड़ा, उमेश निगम, जित्तू केवट, आकाश यादव के सफल मार्गदर्शन में फल वितरण किया एवं एजुकेशन क्लास युवाओं को जागृत करने के लिए लगाई गई।
कोटा में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, जोनल अध्यक्ष फिलिप ओमेन, महामंत्री मुकेश गालव, नरेश मालव, प्रीतम तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, वीवी चौहान के नेतृत्व में भारी संख्या में कोटा मंडल में विशाल रैली निकाली गई।
उमरावल पुरोहित सभागृह में आयोजित आम सभा के आयोजन में सैकड़ों युवाओं ने एनपीएस को खत्म कर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो, एक ही एजेंडा पर अपना नारे लगाये। आने वाले समय में लाल झंडा यूनियन भारतीय रेलवे के लाखो रेल कर्मचारी दिल्ली संसद का घेराव करेंगे।