ज्ञानोदय हॉस्टल मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

Post by: Aakash Katare

नर्मदापुरम। संभागीय उपायुक्त अनुसूचित जाति तथा जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम जेपी यादव ने गत दिनों ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में अधीक्षिका श्रीमती अनिता कुंडु द्वारा छात्राओं से किये गये अभद्र व्यवहार की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।

जांच समिति में प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमानी श्रीमती जायस सालोमन को अध्यक्ष तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी केसला श्रीमती आशा मौर्य एवं मंडल संयोजक कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम श्रीमती दीपाली पठारिया को समिति का सदस्य नियुक्त किया है। जांच समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि वे तीन दिवस के अंदर जाँच कर अभिमत सहित प्रतिवेदन उनके समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

संभागीय उपायुक्त श्री यादव ने ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका श्रीमती अनिता कुंडु को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत तक छात्रावास प्रभार से मुक्त कर अध्यापन कार्य के लिए प्राथमिक शाला अमझिरा विकासखंड केसला में पदस्थ किया है।

श्रीमती कुंडु के स्थान पर ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में अधीक्षिका का अतिरिक्त प्रभार जनजाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास आनंद नगर नर्मदापुरम की अधीक्षक श्रीमती दीपाली वर्मा को अस्थायी रूप से सौंपा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!