13 अप्रैल को केसला में कर्मचारी समस्या निवारण शिविर

13 अप्रैल को केसला में कर्मचारी समस्या निवारण शिविर

नर्मदापुरम। संभागीय उपायुक्त जनजाति कार्य जेपी यादव ने नर्मदापुरम जिले के विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण हेतु विकासखंड मुख्यालय केसला में 13 अप्रैल 2023 को प्रात: 10 बजे से 12.30 बजे तक समस्या निवारण शिविर आयोजित किया है।

उक्त शिविर की सूचना पूर्व में दी जाकर कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के संबंध आवेदन चाहे गये थे। जिन कर्मचारियों द्वारा समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत नहीं किये हैं, वे आवेदन लेकर उक्त शिविर में उपस्थित हो सकते हैं। जिन कर्मचारियों द्वारा पूर्व में आवेदन प्रस्तुत किये गये हैं उनकी समस्याओं के निवारण हेतु सुनवाई उक्त शिविर में की जाकर शिकायत निवारण की प्रक्रिया समय सीमा में पूर्ण की जायेगी।

उक्त शिविर में संभागीय उपायुक्त के साथ-साथ सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर समस्याओं की सुनवाई करेंगे।संभागीय उपायुक्त द्वारा संबंधित कर्मचारियों से शिविर में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: