सिंसियर क्लब इटारसी ने जीती रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता

Rohit Nage

इटारसी। बीसीसी क्लब भीलाखेड़ी द्वारा आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को देर रात्रि में हुआ।

फाइनल मैच सिंसियर क्रिकेट क्लब एवं रामपुर- 11 के मध्य खेला गया। रामपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सिंसियर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 95 रन बनाए जिसमें कप्तान एनडी चौधरी ने 45 तथा कुलदीप ने 30 रनों का योगदान दिया। 96 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए रामपुर 11 पूरी टीम 5.4 ओवर में 54 रन बनाकर आउट हो गई। सिंसियर क्लब ने 41 रनों से मैच जीत लिया।। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज रामपुर 11th विवेक को दिया गया।

बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार सिंसियर क्रिकेट क्लब के कप्तान एंडी चौधरी को दिया गया। मैच के मैन ऑफ द मैच कप्तान एंडी चौधरी को दिया गया। विजेता टीम सिंसियर क्लब इटारसी को 15000 रुपए नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।। विजेता टीम रामपुर 11 को 7000 रुपए नगद तथा ट्रॉफी प्रदान की गई।। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल, नगर कांग्रेस इटारसी के अध्यक्ष मयूर जायसवाल, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाबू चौधरी, जनपद सदस्य मनोज चौधरी मौजूद रहे।

आयोजन को सफल बनाने में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास सिंह पवार एवं यूथ कांग्रेस सिवनी मालवा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, यूथ कांग्रेस विधानसभा सचिव पंकज चौधरी (बिल्लू) नीरज चौधरी एवं अंकित चौरे शिव मालवीय अन्नू चौरे एवं समस्त बीसीसी क्लब भीलाखेड़ी योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!