मां, बेटे और उड़ीसा के तस्कर से साढ़े चार लाख से अधिक का 31 किलो गांजा जब्त

मां, बेटे और उड़ीसा के तस्कर से साढ़े चार लाख से अधिक का 31 किलो गांजा जब्त

इटारसी। सिटी पुलिस (City Police) ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर(Interstate Ganja smuggler) गिरोह की महिला सहित तीन अन्य सदस्य गिरफ्तार किए हैं। गिरोह के दो सदस्य मां-बेटा और एक सदस्य उड़ीसा (Orissa) का है। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) ने बताया 466950 रुपए कीमत का 31 किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है।

एसपी डॉ. गुरकरण सिंह (SP Dr. Gurkaran Singh) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र (Additional Superintendent of Police Ashutosh Mishra) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला (Inspector Gaurav Singh Bundela) के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये बड़ी सफलता प्राप्त की। थाना इटारसी (Itarsi) में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि इटारसी का एक बदमाश अपनी मां व उड़ीसा के गांजा तस्कर के साथ तीनों एक एक बड़े बैग से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर उड़ीसा से आये हैं तथा उक्त गांजा को खपाने की फिराक में 12 बंगला से न्यूयार्ड (Newyard) जाने वाले पर एफसीआई कम्पाउंड (FCI Compound) के दीवार से लगे शिव मंदिर (Shiv Mandir) के चबूतरे के पास इटारसी में खड़े हैं।

सूचना पर थाना इटारसी पुलिस बल द्वारा अविलंब प्रभावी कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर इटारसी के एक गुंडा बदमाश मनोज पांडे (Manoj Pandey) को उसकी मां तथा उड़ीसा के एक गांजा तस्कर राहुल गौतम (Rahul Gautam) के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 466950 रुपए कीमत कुल 31 किलो 130 ग्राम जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह उईके, राधेश्याम पवार, श्रद्धा राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी, अमित ठाकुर, प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी, अशोक चौहान, भागवेन्द्र सिंह, आरक्षक हरीश डिगरसे, आकाश, तुलसी, गजेन्द्र, आनंद, संगीत, गुलशन, जितेन्द्र नखरे, पूनम चौधरी, नर्मदापुरम से प्रधान आरक्षक मुकेश ठाकुर, आरक्षक अभिषेक नरवरिया, संदीप यदुवंशी की रही।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!