प्रोफेसर से बदसलूकी को लेकर एनएसयूआई ने की कार्यवाही की मांग

Post by: Rohit Nage

इटारसी। एमजीएम कॉलेज इटारसी (MGM College Itarsi) में एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रोफेसर मुकेश जोठे (Professor Mukesh Jothe) के साथ कथित बदसलूकी तथा उन्हें कमरे में बंद करने की घटना के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (National Students Union of India) ने घटना के जिम्मेदार छात्र नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एनएसयूआई (NSUI) के नेताओं ने कहा कि प्रोफेसर जोठे को एक कमरे में बंद कर दिया था। कॉलेज (College) के स्टाफ ने उन्हें कमरे से बाहर निकाला। इस कृत्य की एनएसयूआई ने घोर निंदा की एवं उक्त कृत्य में शामिल छात्र नेताओं पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव प्रतीक मालवीय (Prateek Malviya) एवं जिला अध्यक्ष मयंक चौरे (Mayank Chaure) ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि एक और परिषद गुरुजनों के सम्मान की बात करती और दूसरी तरफ ऐसा कृत्य करती है, उनके किये गए इस कृत्य से स्पष्ट नजर आता है कि परिषद के लोगों के मन में गुरुजनों के प्रति सम्मान नहीं है जिससे समस्त गुरुजनो में भारी रोष व्याप्त है। यदि उक्त कार्यकर्ताओं पर कठोर कार्यवाही नहीं की गयी एवं एफआईआर दर्ज नहीं की गयी तो हमें उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!