रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जिन खाली प्लाटों के मालिक नहीं मिलेंगे उन पर नपा अपने अधिपत्य का बोर्ड लगाएगी

  • – बाजार बैठकी की अवैध वूसली करने की शिकायत मिलने पर कर्मचारी की सेवा समाप्त होगी
  • – नगरपालिका के राजस्व विभाग में कार्यों की समीक्षा बैठक में सख्त दिखे नगरपालिका अध्यक्ष

इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने नपा के राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सभागार में की। इस दौरान सीएमओ रितु मेहरा मौजूद रहीं। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे सख्त दिखे। बैठक में बडा निर्देश यह जारी किया कि शहर में मौजूद ऐसी जमीनों के मालिक जिनकी जमीन कवर्ड नहीं है और वहां गंदगी हो रही है एवं टैक्स भी जमा नहीं हो रहा है, उन्हें नोटिस जारी कर गंदगी साफ करने और टैक्स जमा करने का नोटिस दिया जाएगा। इसके अलावा जिन जमीनों के मालिक नहीं मिल रहे हैं, उन पर नगरपालिका अपने आधिपत्य का बोर्ड लगाएगी।

बैठक में बकाया राजस्व वसूली को लेकर भी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह अपने काम में तेजी लाएं।

बिना नक्शा पास कराए मकानों पर कार्रवाई

सीएमओ रितु मेहरा ने बताया कि बैठक में समस्त वार्ड मोहर्रिरों से कहा गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में देखें कि बिना नगरपालिका की भवन अनुज्ञा लिए कौन कौन मकान या दुकान बना रहे हैं। ऐसे लोगों का काम रुकवाया जाएगा। उन्हें भवन अनुज्ञा लेने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा ताकि शासन के नियमों का पालन हो सके।

बडे बकायादारों को नोटिस जारी होंगे

बैठक में सीएमओ रितु मेहरा ने समस्त मोहर्रिरों से कहा कि वे 25 हजार रुपये से अधिक राशि के संपत्ति कर, दुकान किराया वाले लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें टैक्स जमा करने का निश्चित समय दें और यदि टैक्स जमा नहीं होता है तो कार्रवाई करें।

दुकान पंजीयन अनिवार्य तौर पर कराएं

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बैठक में कर्मचारियों से कहा कि वे नपा के स्वामित्व वाली दुकानों का पंजीयन कराएं। इसके लिए उन दुकानदारों को मिलें और उनसे कहें कि वे पंजीयन कराएं। यह पंजीयन 2 साल 11 माह तक का और अधिकतम 29 साल 11 माह तक का होगा।

अवैध वसूली की करें शिकायत

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बैठक में कहा कि यदि बाजार में बाजार बैठकी शुल्क की अवैध वसूली करते हुए किसी भी कर्मचारी की शिकायत आई तो सेवा समाप्त कर दी जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि ऐसे लोग मिलें तो शिकायत करें।

इनका कहना है

खाली प्लाट मालिकों को नोटिस जारी कर उन्हें कवर्ड करने और टैक्स जमा करने के निर्देश दे रहे हैं। वहीं ऐसे खाली प्लाट जिनके मालिक नहीं मिल रहे हैं या जानबूझकर सामने नहीं आते, उन प्लॉटों पर नपा अपने आधिपत्य का बोर्ड लगाएगी। इसके अलावा टैक्स जमा नहीं करने वाले बडे बकायादारों को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए हैं।

पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News