आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ ने नारेबाजी कर किया धरना प्रदर्शन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज आयुध निर्माणी इटारसी में भारतीय प्रतीरक्षा मजदूर संघ के आह्वान पर आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ द्वारा नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया गया एवं महाप्रबंधक आलोक कुमार अग्रवाल को सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई की कर्मचारियों को नई पेंशन योजना के स्थान पर सीसीएस पेंशन नियम, 1972 के अनुसार पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए। इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन में निर्माणी कर्मचारियों ने आयुध निर्माणी के निगमीकरण के विरोध में एवं अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के लिए और पुरानी पेंशन बहाली के लिए बड़ी संख्या में एकत्र होकर नारेबाजी की गई। यह जानकारी आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ के महामंत्री कुलदीप चौधरी ने दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!