नर्मदापुरम। कलेक्टर के आदेश के परिपालन में बुधवार, गुरुवार की दरमियान आरटीओ निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल ने नर्मदापुरम शहर के अलग-अलग जगहों पर यात्री वाहनों की जांच की।
रात 9 बजे से 1 बजे तक शहर में प्रवेश करने वाली बसों की सघन जांच करते हुए यात्रियों से आरटीओ ने चर्चा करते हुए उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का पता किया, साथ ही शिकायत प्राप्त हुई बसों से किराया वापस कराया तथा परमिट शर्तों के उल्लघंन की धारा के तहत चालान वसूला।
आरटीओ ने बताया कि जिन बसों में यात्रियों से अधिक किराया लिया जा रहा था, उन बसों का चालान किया गया। कुल 25 बसों की जांच में 11 बसें नियमों का पालन न करते हुए तथा परमिट शर्तों का उल्लघंन करते हुए पाई गई, जिन पर चालानी कार्यवाही करते हुए 15,500 की चालानी की गई। आरटीओ ने बताया कि जिले की प्रत्येक तहसीलों में आरटीओ जांच टीम पहुंचकर बस संचालक द्वारा की जा रही अधिक किराए की वसूली के विरुद्ध चालानी कार्यवाही लगातार की जाएगी।