जनजातीय कार्य विभाग ने कार्यालय में लेट लतीफ कर्मचारियों को दिया शो-कॉज नोटिस

जनजातीय कार्य विभाग ने कार्यालय में लेट लतीफ कर्मचारियों को दिया शो-कॉज नोटिस

नर्मदापुरम। शासन के निर्देशानुसार समस्त विभागों के कर्मचारियों को अपने कार्यालय में प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहना अनिवार्य है। इसी क्रम में विलंब से उपस्थित होने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

मंगलवार को संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव (JP Yadav) ने कलेक्ट्रेट भवन (Collectorate Bhawan) स्थित कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग का प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 21 कर्मचारियों में से 11 कर्मचारी कार्यालय समय पर उपस्थित नहीं मिले। ये कर्मचारी 10.15 बजे से 11.15 के मध्य उपस्थित हुए।

इनको कारण बताओ नोटिस

विलंब से उपस्थित होने वाले कर्मचारी दीपाली पठारिया (Deepali Patharia) मंडल संयोजक, रजनीश पटेल (Rajneesh Patel) उपयंत्री, विवेक दुबे (Vivek Dubey) कार्यक्रम निरीक्षक, एमके मोनी (MK Moni), आरएम उइके (RM Uike), कैलाश चंद्र धुर्वे (Kailash Chandra Dhurve), मनोज सोनी (Manoj Soni) सभी सहायक ग्रेड-2, पीएल बरखने (PL Barkhane), विमला सेजकर (Vimla Sejkar) सभी सहायक ग्रेड, रामभरोस यादव (Rambharos Yadav), सजल दास (Sajal Das) भृत्य को आधे दिन का वेतन काटने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं। इसके अतिरिक्त बिना पूर्व सूचना के अचानक व्हाट्सअप के माध्यम से आकस्मिक अवकाश आवेदन पत्र प्रेषित करने वाने पुलकित दुबे तथा सुमित मालवीय दोनों मनायक ग्रेड-3 को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

इसके अलावा संभागीय उपायुक्त श्री यादव ने अपने कार्यालय के कर्मचारी मीना राजपूत, भावेश शर्मा (दोनों महायक ग्रेड-3, श्रीमती ममता श्रीवास्तव भृत्य को भी विलंब से उपस्थित होने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया। श्री यादव ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन प्रात: 10 बजे तक कार्यालय में उपस्थित हों तथा निर्धारित समय सायं 6 बजे के पूर्व कार्यालय न छोड़ें। बिना अवकाश स्वीकृत कराये तथा बगैर कार्यालय प्रमुख की अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित न रहें। भविष्य में इसी तरह के आकस्मिक निरीक्षण किये जाते रहेंगे तथा निर्देशों का पालन न करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!