आर्ट ऑफ लिविंग का आनंद उत्सव 13 अगस्त से इटारसी में, कल 1 घंटे का नि:शुल्क कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगर में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा छह दिवसीय आनंद उत्सव (हैप्पीनेस प्रोग्राम) का आयोजन 13 अगस्त से हो रहा है, जिसमें स्वयं गुरुदेव श्री श्री रविशंकर भी कुछ सत्र ऑनलाइन जुडक़र लेंगे। यह शिविर 2 बैच में हो रहा है। सुबह 6 से 9 बजे तक अग्रवाल भवन सब्जी मंडी में और शाम 4 से 7 बजे तक बाबा गोदड़ी धाम मालवीयगंज में।

शिविर में शक्तिशाली श्वांस तकनीक सुदर्शन क्रिया सिखाई जाएगी। इस शिविर को अटेंड करने से 56 प्रतिशत तक तनाव में कमी आती हैं, नींद की गुणवत्ता में 218 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होती हैं। निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है, रोग प्रतिरोधक शक्ति में 5 गुना तक बढ़ोतरी होती हैं और भी कई लाभ इस शिविर से होते हैं।

इस शिविर पर दुनिया भर में 100 से ज्यादा वैज्ञानिक शोध हुए हैं, जिन्हें भी इसमें शामिल होना है वो 7974311388 पर संपर्क कर सकते हैं। 11 अगस्त को इस शिविर पर केंद्रित 1 घंटे का नि:शुल्क कार्यक्रम शाम 4 से 5 बजे तक अग्रवाल भवन, सब्जी मंडी में आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!