इटारसी। तीन दिवसीय विधायक कप फुटबाल प्रतियोगिता के अंडर -16 का फाइनल मैच आरबीएफसी ने और सीनियर वर्ग का फाइटर फुटबाल क्लब ने जीता। प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत राजमाता विजयराजे सिंधिया खेल प्रशाल खेड़ा में किया गया था।
आयोजन समिति अध्यक्ष श्री सत्यम अग्रवाल ने बताया के 16 वर्ष आयु वर्ग अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गये। पहला सेमी फाइनल मैच फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी विरुद्ध संडे मॉर्निंग फुटबॉल क्लब इटारसी के मध्य खेला गया जिसमें फाइटर फुटबॉल क्लब ने 5-0 से विजय प्राप्त की। दूसरा सेमीफाइनल मैच पुलिस लाइन होशंगाबाद विरुद्ध गुरुकुल फुटबॉल क्लब नर्मदापुरम के मध्य खेला गया जिसमें पुलिस लाइन फुटबॉल क्लब होशंगाबाद ने गुरुकुल फुटबॉल क्लब होशंगाबाद को 4-1 से पराजित किया।
अंडर-16 वर्ग का फाइनल मैच आरबीएफसी इटारसी विरुद्ध नर्मदा फुटबॉल एकेडमी नर्मदापुरम के मध्य खेला। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया और निर्धारित समय तक परिणाम बराबरी पर रहा। पेनल्टी शूटआउट में आरबीएफसी नयायार्ड इटारसी की टीम विजय रही। फाइनल मैच फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी विरुद्ध पुलिस लाइन नर्मदापुरम के मध्य खेला गया जिसमें फाइटर फुटबॉल क्लब ने विजय प्राप्त की।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शमा, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका इटारसी अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, शिरीष कोठारी, जगदीश मालवीय, प्रशांत जैन, राहुल चौरे, सन्नी छाबड़ा, भागवत सिंह राजपूत, रितेश शर्मा, पंकज गोयल, निपुण गोठी, पप्पू चौधरी, फाइटर फुटबॉल क्लब के कोषाध्यक्ष महेंद्र मालवीय मौजूद रहे। फाइनल मैच के मुख्य रेफरी कृष्णा साहू, राकेश रैकवार, पवन उसरेटे, नीलेश, अभिषेक दास रहे। कॉमेंट्रेटर राकेश पांडेय, तोसिब खान, महेश कुशवाहा, श्याम, नीरज यादव, विनय यादव, पवन उसरेठे, नीलेश, मोनू, रचित, माटी आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।
रेलवे बॉयज क्लब की जीत पर बधाई
विधायक कप का फाइनल अंडर 16 विधायक ट्रॉफी का फाइनल मैच में नर्मदा पुरम अकेडमी को हराकर जीती रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब नया यार्ड की जीत पर क्लब के संरक्षक गुड्डन पांडे, जितेन्द्र ओझा, अनिल मिहानी, सुरेश गोयल, कैलाश शर्मा, तरुण पोपली, वेस्ट सेंट्रल में मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, कोच राकेश मसीह, सचिव देवेंद्र खाड़े के साथ सभी खिलाडिय़ों ने टीम को जीत की बधाई दी।
क्लब के संरक्षक हीरालाल कुशवाहा ने खिलाडियों के लिए 50 टी-शर्ट फुटबॉल किट देने का आश्वासन दिया। जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेस, गुरमुख सैनी, क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, डालचंद राज, योगेश चौरे, रविंद्र, राजेश गौर, भागीरथ मीना, तरुण, आकाश, उमेश निकम, एल्विन, अक्षत तिवारी, राम कृष्ण, पंकज डोले, अंकुश, संतोष, संदीप गौर, मन्नू अंशज, टक्कु आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।