एसडीएम नीता कोरी ने किया फटाखा बाजार का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

SDM Neeta Kori inspected the firecracker market
  • फटाखा और दीपावली बाजार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • अग्नि शमन वाहन, एम्बुलेंस सहित कचरा वाहन भी तैनात

नर्मदापुरम। सोमवार शाम को एसडीएम नीता कोरी द्वारा फटाखा बाजार और एसएनजी ग्राउंड में लगे दीपावली बाजार का निरीक्षण किया। फटाखा बाजार में बने गलियारे में लगाए स्टाल को हटवाकर यातायात सुगम बनाया। साथ ही पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली।

प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ प्रशांत जैन ने बताया कि फटाखा बाजार तथा एसएनजी ग्राउंड में लगे दीपावली के बाजार का आज एसडीएम नीता कोरी द्वारा निरीक्षण कर बाजार को व्यवस्थित कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। डॉ जैन ने बताया कि बाजार में फटाखा व्यापारियों और दीपावली बाजार में दमकल के साथ ही एम्बुलेंस और कचरा वाहन भी तैनात किया गया है।

अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत को सड़क किनारे तथा फटाखा बाजार और दीपावली के बाजार में बनाए गए गलियारों में कोई भी स्टाल लगाता है या यातायात व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न कराता है तत्काल हटवाकर अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए। प्रभारी सीएमओ डॉ जैन ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और राजस्व सभापति निर्मला हंस राय के निर्देश पर फटाखा बाजार और एसएनजी ग्राउंड में नेकी की दीवार शुभ लाभ काउंटर बनाए गए हैं।

उन्होंने व्यापारियों और नागरिकों से आग्रह किया है कि शुभ लाभ काउंटर में अधिक से अधिक सहयोग करें। ध्यान रहे कि शुभ लाभ काउंटर से गरीब बच्चों को दीपावली संबंधी नि:शुल्क सामग्री वितरित की जाएगी जिससे वे भी दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास से मना सकें।

error: Content is protected !!