नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही अनिल परते मेमोरियल ट्रॉफी अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हरदा टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन पर ऑल आउट हो गई। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि एक समय हरदा के 94 रनों पर 7 विकेट हो गए थे, फिर हरदा के ऑलराउंडर वंश जाट ने साहसिक पारी खेलते हुए शानदार शतक बनाया और 125 रन पर आउट हुए। 8 वे विकेट के लिए वंश जाट और ध्रुव चौरे के मध्य 130 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसमें ध्रुव चौरे ने 40 रनों का योगदान दिया एवं अक्षत सोलंकी ने 40 रन बनाए।
बैतूल टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शेख अल्फेज ने सर्वाधिक 4 विकेट तथा सक्षम महाले ने 3 विकेट का योगदान दिया। इसके पश्चात बैतूल टीम ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 7 विकेट होकर 110 रन बना लिए हैं। बैतूल टीम की ओर से परण बरसकर 20 तथा विनीत सारटकर 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। हरदा टीम की ओर से अक्षत सोलंकी, ध्रुव चौरे एवं सिद्धांत ने 2-2 विकेट का योगदान दिया। बैतूल अभी हरदा के स्कोर से 129 रन पीछे है। मैच में अंपायर की भूमिका विशाल शर्मा एवं इमरान खान ने निभाई। स्कोरर की भूमिका गजेन्द्र सलोकी ने निभाई। मैच के समय राजेश चौरे, दिलीप नामदेव, संजय नाफड़े आदि उपस्थित थे।