बाल भिक्षावृत्ति अभियान और बाल श्रम की संयुक्त कार्यवाही

Post by: Rohit Nage

Joint action against child begging campaign and child labor

इटारसी। शासन के आदेशानुसार 20 दिसंबर से 10 जनवरी 2025 तक बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाना है, जिसके तहत इटारसी शहर में बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम चलाया।

बाल भिक्षावृत्ति और बाल श्रम को रोकने महिला एवं बाल विकास विभाग और श्रम विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें गैरेज लाइन, सूरज गंज, बस स्टैंड , देशबंधुपुरा, नीमवाड़ा आदि क्षेत्र में श्रम विभाग से ज्योति अय्यर, श्रम निरीक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ दीप्ति शुक्ला एवं एक्सेस 2 जस्टिस नर्मदापुरम से जिला प्रभारी सचिंद्र चौरे और उनकी टीम आकाश बारस्कर आरक्षक, कमल किशोर, गजेंद्र ददोरे, जितेंद्र नरवरे पुलिस विभाग से एवं सुरेखा गायकवाड़, समीना बानो, दिव्या महोबिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला बाल विकास से मौजूद रहे। श्रम विभाग द्वारा अलग अलग दुकानों पर बच्चे काम करते मिले जिसमें विभाग ने 5 दुकानों पर बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!