- – रात्रि में भोपाल-इटारसी के मध्य करता था घटना
- – ट्रेन में महिला यात्रियों को सोते में बनाता था निशाना
- – नागपुर में चोरी एवं लूट संबंधी 20 से ज्यादा अपराध
इटारसी। जीआरपी इटारसी ने ट्रेन में चोरी करने वाले नागपुर के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उससे करीब साढ़े तीन लाख रुपए के जेवर, मोबाइल और नगदी बरामद किये हैं। यह बदमाश ट्रेन में रात के वक्त सोती महिला यात्रियों को निशाना बनाता था। नागपुर में ही इस पर चोरी एवं लूट संबंधी करीब बीस अपराध दर्ज हैं।
इटारसी जीआरपी को 24 दिसंबर को 24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी जीआरपी थाना इटारसी राम स्नेह चौहान ने अपने नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन कर टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पार्सल आफिस के आगे स्लीपर के पास, रेलवे स्टेशन इटारसी में रवाना किया। जहां पर एक संदेही बैठा मिला, जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
तलाशी में मिले मोबाइल, जेवर और नगदी
संदेही ने पूछताछ के दौरान अपना नाम संजय ढोणे पिता गोविंद राव ढोणे उम्र 56 साल निवासी प्लॉट नंबर 92 बंधू नगर झींगाबाई टाकली मनकापुर जिला नागपुर महाराष्ट्र बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 02 मोबाइल, जेवर एवं नगदी मिला। सख्ती से पूछताछ के दौरान ट्रेन जनता एक्सपे्रस के एसी कोच से एक महिला यात्रिया की नींद का फायदा उठा कर चोरी करना बताया। आरोपी के कथन के आधार पर आरोपी का थाना जीआरपी इटारसी के अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी से एक सैमसंग गैलेक्सी एम/53, एक रेडमी नोट 10, 30,000 रुपए नगद, दो नग सोने की अंगूठी 45,000 रुपए, एक ब्लूटूथ ईयर फोन 5000 रुपए, नगदी 2000 सहित कुल 1,17,000 रुपए मिलने पर गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त किया। न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के घर नागपुर से उक्त अपराध में ही चोरी किया एक जोड़ सोने की झुमकी 45,000 रुपये की जब्त की गयी। इस प्रकार आरोपी से उक्त प्रकरण में चोरी किया संपूर्ण माल 01 लाख 62 हजार रुपये का जब्त किया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान नागपुर एवं भोपाल और इटारसी से चोरी प्रकरणों में कुल 03 लाख 57 हजार के जेवरात, मोबाइल एवं नगदी जप्त किए हैं। उक्त प्रकरण में थाना जीआरपी थाना इटारसी से निरीक्षक रामस्नेह चौहान, उप निरीरीक्षक श्रीलाल पड़रिया, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, गंगाराम, आरक्षक सुमित, विष्णुमूर्ति, अंकित मलिक, अमित, योगेश, मनोज त्रिपाठी एवं आरपीएफ पोस्ट बैतूल आरक्षक सुनील पासवान की सराहनीय भूमिका रही।