नर्मदापुरम। डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर ने बताया कि शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी को ‘युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयो, शिक्षण संस्थाओं, आश्रम शालाओं, छात्रावासों, पंचायतों आदि में प्रात: 9 से 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा।
कार्यकम में राष्ट्रीय गीत, वंदेमातरम् तथा मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा, पूर्व की भांति रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री का रिकार्डेड संदेश प्रसारित कर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यकम होगा। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि योग दिवस के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृत करने के उद्देश्य से सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन छात्र/छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, स्वयं सेवी संगठनों, आम लोगों एवं जनसामान्य की सहभागिता से कराया जाएगा।