नगरपालिका सीएमओ ने जेसीबी से साफ कराई स्टेशन रोड की नाली

Post by: Rohit Nage

Municipal CMO got the drain of Station Road cleaned with JCB
Bachpan AHPS Itarsi
  • जयस्तंभ रोड से स्ट्रीट पोल पर टिकाकर लगाए फ्लेक्स हटाए
  • होटल संचालकों पर गंदगी पर किया 3 हजार रुपये का जुर्माना
  • दुकानदारों को अहसास कराने स्टेशन रोड से कचरा नहीं हटाया

इटारसी। नगरपालिका सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा ने आज शहर के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण अमले के साथ पहुंचकर गंदगी करने वाले, सिंगल यूज प्लाटिक रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई जुर्माना की कार्रवाई की। वहीं जयस्तंभ रोड पर स्ट्रीट लाइट पोल से टिकाकर रखे फ्लेक्सों को जब्त किया। इसके अलावा स्टेशन रोड पर मौजूद नाली की जेसीबी से सफाई की और इसमें भरा डिस्पोजलों का कचरा वहीं सड़क किनारे रखवा दिया है। कचरा वहां से नहीं उठाने के पीछे कोई ठोस वजह नहीं बताई। हालांकि अंदरखाने बता रहे हैं कि दुकानदारों को अहसास कराने के लिए कचरा वहीं रहने दिया कि वे कितनी गंदगी करते हैं।

दरअसल, लगातार समझाने के बाद भी स्टेशन रोड पर भोजन की दुकान लगाने वाले दुकानदार डस्टबिन पर कचरा न डालकर पीछे नाली में डाल देते हैं जिससे वह नाली भरा जाती है और सड़ांध भी मारती है। नगरपालिका सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा ने कहा स्ट्रीट पोल से चिपकाकर यदि आगे कोई भी फ्लेक्स लगाया जाता है तो जब्ती के साथ जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।

3 हजार का किया जुर्माना

नगरपालिका सीएमओ ने पूड़ी लाइन, जयस्तंभ चौक पर अतिक्रमण अमले के साथ कार्रवाई की। यहां दुकानों के नीचे नाली में डिस्पोजल भरे पडे थे और दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक भी मिली, जिससे कुछ दुकानदारों पर 3 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।

error: Content is protected !!