इटारसी। नेशनल हाईवे 69 पर ग्राम सहेली मोड़ पर आज शाम हुई दुर्घटना में इटारसी निवासी रेलवे में गार्ड दीपक राजवंशी की पत्नी और बच्चे की मौत हो गई और बाइक चला रहे दीपक घायल हो गए। घटना शाम करीब 5:30 बजे की बतायी जा रही है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार शहर के रॉयल इस्टेट निवासी और रेलवे में गार्ड दीपक राजवंशी 45 वर्ष अपनी पत्नी अंजलि 38 और पुत्र वंश 5 के साथ पाथाखेड़ा से अपने रिश्तेदार के यहां से बाइक एमपी 05, एमआर-2268 से वापस इटारसी आ रहे थे। इसी बीच उनकी पत्नी अंजलि की साड़ी का पल्लू बाइक के पिछले चक्के में आ गया और वह अनियंत्रित होकर नीचे गिरी। उनके साथ ही बेटा वंश 5 वर्ष भी नीचे गिर गया। इस पीछे से आ रहे ट्रक एमपी 09, एचएफ-4692 की चपेट में दोनों आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दीपक को भी सिर में चोट आयी है। घटना की सूचना मिलने के बाद उनके साथी रेल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर उनको इटारसी लेकर आए।