इटारसी। करीब दो दर्जन महिलाएं फैशन गारमेंट्स तैयार करने के साथ मार्केटिंग का प्रशिक्षण भी ले रही हैं। सूक्ष्य एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एमएसएमई टेस्टिंग स्टेशन भोपाल के सहयोग से 30 दिवसीय उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 25 महिलाओं को सेंटर फॉर ह्यूमन वेलफेयर मंगला रिसर्च सेंटर सोसायटी के सहयोग से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
आज इन महिलाओं को एमएसएमई भोपाल से आये सहायक निदेशक ग्यारसी प्रसाद ने एमएसएमई की गतिविधियों के साथ ही एमएसएमई की जानकारी दी। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण स्कीम में लोन ले कर स्वयं का स्वरोजगार स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सामने स्वरोजगार के अवसर बहुत हैं। सेन्टर फॉर ह्युमन वेलफेयर मंगला रिसर्च सोसायटी के सचिव अजय मंजारिया ने बताया कि महिलाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण मे किताब, कापी, पेन एवं कच्चा माल भी दिया जा रहा है।