इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा प्रिया निभोरकर, स्वाति शर्मा, कविता उइके, फरीदा बी का ऑल इंडिया बेसवाल प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता रोहतक हरियाणा में आयोजित कि जाएगी। यह जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सोमेश राठौर ने दी। इन खिलाडिय़ों के चयन पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. व्हीके राणा, डॉ. आरएस मेहरा, डॉ. श्रीराम निवारिया, एके पारोचे, श्रीमती हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती मीनाक्षी कोरी, डा. संजय आर्य तथा स्टॉफ ने शुभकामना दी।