फाइनल में होगा रायबरेली से मुकाबला
इटारसी। नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में चल रही छटवी आल इंडिया दौलतराम वर्मा मेमोरियल आमंत्रण इंटर स्कूल हॉकी टूर्नामेंट के लिए होशंगाबाद जिला हॉकी संघ के नेतृत्व में हॉकी फीडर सेंटर इटारसी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल का टिकट कटा लिया है। आज इटारसी की टीम ने सेमीफाइनल में करनाल को बुरी तरह से हरा दिया। फाइनल में इटारसी का मुकाबला रायबरेली से होगा।
टीम के साथ दिल्ली गए कोच कन्हैया गुरयानी ने बताया कि इटारसी की टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। क्वार्टर फाइनल में टीम ने दिल्ली को हराया था। आज करनाल को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं। रविवार को दोपहर में रायबरेली से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष सुरेश दुबे ने टीम इटारसी को शुभकामनाएं दी हैं।