इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता देवेन्द्र तिलौटिया, भांजे अभिषेक मालवीय और आशीष, बहन मीना और भांजी रोशनी पर तीन युवकों ने बीती रात करीब 1 बजे घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। हमने में सभी को चोट आयी है। शिकायत पर पुलिस ने आशीष मालवीय की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शानू कैथवास रात करीब 1 बजे नशे की हालत में अभिषेक के घर के आसपास घूम रहा था। उस वक्त देवेन्द्र तिलौटिया अभिषेक के घर ही था, उसने इतनी रात को आने का कारण पूछा तो शानू कैथवास ने उससे मारपीट शुरु कर दी। इसी बीच शानू के दो साथी बसंत और अज्जू गोंड भी आ गए और उन्होंने भी देवेन्द्र तिलोटिया पर घर में घुसकर चाकू से हमला किया, बीच बचाव करने आए आशीष मालवीय, अभिषेक मालवीय, रोशनी और देवेन्द्र की बहन मीना पर भी आरोपियों ने चाकू और तलवार से हमला कर दिया। हमले में देवेन्द्र को बाएं पु_े, जांघ और कमर में, अभिषेक को सिर में तथा रोशनी और मीना को भी सिर और अन्य हिस्से में चोट पहुंचायी है। सभी को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में उपचार दिया गया। मामले में पुलिस ने धारा 450, 307, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।