इटारसी। समीप के ग्राम पथरोटा में पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक कंटेनर और ट्रक की आमने सामने हुई टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों को चोट आयी। घटना रात 3 से सुबह 4 बजे के बीच की बतायी जा रही है। घटना में कंटेनर के चालक को सिर और पेट में चोट होने से उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि ट्रक चालक को मामूली चोट के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में भर्ती कंटेनर क्रमांक एचआर 55-एए, 7424 के चालक पूरन पिता तुलसीराम, निवासी सिलवाया (सांची) ने बताया कि वह बुदनी में आराम करने के बाद वहां से चला था। वह निरमा वाशिंग पावडर की खेप लेकर मंडीदीप से विजयवाड़ा जा रहा था कि बैतूल तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09, एचजी-4705 से आमने-सामने टक्कर हो गयी। उसके सिर, आंख की पुतली और पेट में अंदरूनी चोट आयी है। उसका कहना था कि वह बुदनी में सो लिया था, इसलिए नींद में नहीं था। उसने बताया कि उसे शनिवार-रविवार तक विजयवाड़ा पहुंचना था, इसलिए तेज वाहन भी नहीं चला रहा था। ट्रक चालक नामदेव धोटे, निवासी बैतूल को मामूली चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी है। पुलिस ने दोनों चालकों पर लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज किया है।