इटारसी। इंडियन क्रिकेट क्लब के सभी खिलाडियों ने अपने साथी क्रिकेटर स्वर्गीय शैलेन्द्र चौहान का जन्मोत्सव गांधी स्टेडियम में मनाया। इस दौरान कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल आरसी माहौर, वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश पांडेय, नन्हेंपाल, रिचर्ड डिकोस्टा, नीलेश चौधरी, सुमेर सिंह चौहान, नीरज, अमिताभ, विनय चौहान, अमित, मोने सेतपलानी, अतुल राठौर सहित अन्य खिलाडिय़ों ने स्व. चौहान के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको याद किया।
उल्लेखनीय है कि शहर के एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी और कृषि विभाग में अधिकारी रहे शैलेन्द्र सिंह चौहान का गत वर्ष पवारखेड़ा स्थित दफ्तर से लौटते वक्त एक दुर्घटना में देहावसान हो गया था। उनकी स्मृति में पिछले वर्ष नगर पालिका ने आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट भी कराया था। आज उनके जन्मोत्सव पर कई खिलाडिय़ों ने स्मृति ताजा कीं तो कई की आंखें भी नम हो गयीं।