इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन 25 जून को वृंदावन गार्डन में होगा। विवाह के इच्छुक वर-वधु अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ नगर पालिका कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि विवाह के लिए आवश्यक दस्तावेज समग्र आईडी, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र अथवा अंकसूची की कापी, चार-चार पासपोर्ट आकार की फोटो, वधु की बैंक पासबुक की फोटोकापी संलग्न करना होगी। सारे दस्तावेज 23 जून तक नपा कार्यालय में जमा कराना होगा, इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।