बम्हनगांव में स्वच्छता अभियान की अलख

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज में प्रदेश की सबसे बड़ी एनसीसी यूनिट के कैडेट्स ने स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत गोदग्राम बम्हनगांव में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
कंपनी कमांडर और उच्च शिक्षा विभाग में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मेजर धीरेन्द्र शुक्ल तथा ने बताया कि एनसीसी निदेशालय के निर्देश पर प्रत्येक एनसीसी यूनिट ने वर्ष 2018-19 से एक ग्राम और एक चौक को स्वच्छता संदेश के लिये गोद लिया है। शासकीय एमजीएम स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट ने ग्राम बम्हनगांव तथा सरदार वल्लिभ भाई पटेल चौक, इटारसी को स्वच्छता संदेश के लिये गोद लिया है।
यूनिट के 75 बालक-बालिका ने आज बम्हनगांव में स्वच्छता अभियान के तहत दुर्गा चौक के नलकूप पर, आंगनबाड़ी, शंकर मंदिर चौराहा तथा बजरंग मंदिर चौराहा पर सफाई का कार्य किया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच चिमन पटेल ने कैडेट को संबोधित करते हुए उनके ग्राम को गोद लेने के लिये मेजर धीरेन्द्र शुक्ल का आभार व्यक्त किया। स्वच्छता अभियान में बालिका यूनिट की प्रियंका सागोरिया, प्रिया पठौदिया, मोनिका चौरे, अल्कार वाडिवा तथा बालक यूनिट से रोहित सिंह, योगेश प्रसाद, अमित असवारे, विशाल नायक, शिवम राजपूत एवं शिवकुमार चौरे ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!