नौ कन्याओं को नि:शुल्क सायकिल प्रदान की

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज में नौ कन्याओं को शासन की नि:शुल्क सायकिल वितरण योजना के अंतर्गत सायकिल प्रदान कीं। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा साइकिल वितरण समारोह में आश्वस्त किया कि अगले सत्र से इस शाला की एक भी बच्ची को नीचे नहीं बैठना पड़ेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, उनका इस विद्यालय के प्रति विशेष स्नेह है। अगले सेशन में छात्राओं को कार्यक्रमों में नीचे नहीं बैठना पड़ेगा। उनके अगले कार्यकाल में विद्यालय को नया भवन अवश्य ही मिलेगा।
कार्यक्रम में शाला में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं की 9 छात्राओं को शासन की नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना से लाभान्वित किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्रीमती कविता चेलानी, विधायक प्रतिनिधि गोपाल शिवदासानी, इटारसी नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल एवं मप्र विधानसभा के उप सचिव महेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। स्टाफ सदस्यों एस मेहतो, एमके रायकवार, हरीश पटैल, श्याम दुबे तथा श्रीमती एस सूद ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य अखिलेश शुक्ल ने शाला की उपलब्धियों की चर्चा की। संचालन शिवि सूद ने किया।
gold01018

Sai Krishna1

error: Content is protected !!