होशंगाबाद। गणतंत्र दिवस की संध्या पर पुलिस ग्राउंड प्रांगण में भारत पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल तथा सागर से आए राज्य स्तरीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने भारत माता के उद्गारों को दर्शाती देश भक्ति पूर्ण कविता सुनाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने देश भक्ति गीत हर करम अपना करेंगे ऐं वतन तेरे लिए प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भोपाल से आए विकास सिरमोलिया एवं साथियों द्वारा मधुर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। उन्होंने ऐ मेरे वतन के लोगो, संदेशे आते हैं, देश रंगीला, ऐं वतन वतन मेरे आबाद रहे तू, सुनो गौर से दुनिया वालों जैसे लोकप्रिय देश भक्ति गीत गाकर उपस्थित लोगों में देश भक्ति की भावना का संचार कर दिया। इसके बाद सागर से आए केशव रैकवार एवं साथियों ने बुंदेलखंड के पारंपरिक लोक नृत्य बधाई की मन भावन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, एसडीएम वृंदावन सिंह, सीएमओ अमर सत्य गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।