यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता : आईजी मिश्रा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। खासकर जीआरपी स्टॉफ ट्रेनों में सरप्राइज सर्चिंग करती है। भोपाल और इटारसी स्टेशन पर हमारी इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम (आईएसएस) से लैंस है। इसलिए यहां अपराधों पर आसानी से निगरानी रखे हुए हैं।
यह बात आरपीएफ के आईजी एएन मिश्रा ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में कही। वे यहां डीजल शेड में आयोजित आरपीएफ के सुरक्षा सम्मेलन में आए थे। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन और सीसीटीवी कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इटारसी मं डॉग स्क्वाड के बेहतर प्रदर्शन के लिए 3 हजार रुपए का रिवार्ड दिया। उनके साथ थाना प्रभारी एसपी सिंह और आरपीएफ के इंचार्ज जीपी मीना मौजूद रहे।
मिश्रा ने कहा कि भोपाल के बाद इटारसी अपराधों के मामले में काफी संवेदनशील है। मुझे अभी ज्वाइन किए हुए 6 महीने हुए हैं। मैं अभी यह देखने आया हूं कि इटारसी में यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्या- क्या हो सकता है? इस पर यहां के स्टॉफ से चर्चा की है। लगेज स्कैनर के प्रश्न पर कहा कि लगेज स्कैनर में तकनीकी खराबी है। हमने कंपनी वाले से बात की है। जल्दी ही इसे शुरू करवाएंगे। यह हमारी इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम का प्रमुख अंग है।
ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवानों के साथ न होने के प्रश्न पर मिश्रा ने कहा कि आरपीएफ में स्टॉॅफ की कमी है, लेकिन हमने ट्रेनों में चौकसी और जांच का एक रेग्युलर सिस्टम बनाया है। हमारे जवान भोपाल- इटारसी में खासकर रात में खड़े होने वाले ट्रेनों में नियमिति जांच करते हैं। साथ में डॉग स्वाड भी रहता है। हमारी टीम हर दिन हर ट्रेनों को ट्रेस करती है। यात्रियों की सुरक्षा का हम विशेष ध्यान रखेत हैं। कुछ ट्रेनों में हमारा स्टॉफ भी ट्रैवल करता है, जहां संदिग्ध दिखे, वहां कार्रवाई भी करता है।

error: Content is protected !!