भोपाल। भोपाल की प्रमुख साहित्यक संस्था सिंधु द्वारा प्रसिद्ध कवि नारायण श्याम के 98 वें जन्म दिवस पर कवि नारायण श्याम और उनके हमजोली गीतकार गोवर्धन भारती द्वारा रचित गीतों की बरखा रागनि साणु रिहाण कार्यक्रम के अन्तर्गत की जाएगी। इसके साथ ही अखिल भारतीय सिंधी कवि सम्मेलन का आयोजन भी 22 जुलाई सोमवार को सायं 7 बजे नवयुवक सभा भवन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल में किया गया है।
इस अवसर पर डॉ. मोतीप्रकाश की आवाज़ में उच्चारित कवि नारायण श्याम की कविताओं पर युवा मंच कलाकार तन्मय वासवाणी अभिनय प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन में हैद्राबाद से कवियत्री सुनीता लुला, तथा भोपाल के कवि भगवान बाबाणी, नंदकुमार सनमुखाणी, कनयो मोटवाणी मांदो कनयो शेवाणी, और ओमप्रकाश टहिल्याणी अपनी रचनाए पेश करेंगे। संगीत महफि़ल को अपने सुरों से सजाने वाले प्रसिद्ध गायक होंगे नारी लछवाणी, दिलीप लालवाणी, रचना लच्छवाणी, शुभम नाथाणी, द्रोपदी चंदनाणी, प्रिया ज्ञानचंदाणी तथा शिवानी रायचंदानी। संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक विजय मनवाणी और शोभा लेखवानी करेंगे।
इसके अलावा साहित्य अकादमी के आयोजन कवि-संधि के अन्तर्गत इन्दौर की प्रसिद्ध कवियत्री डॉ. नादिया मसंद अपनी रचनाए प्रस्तुत करेंगी। इस अवसर सुश्री सुनीता लुला के नवीन काव्य-संग्रह का विमोचन भी डॉ. नादिया मसंद द्वारा किया जाएगा।