विद्यालय में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालवीगंज में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। अध्यक्षता पूर्व छात्र डॉ रामकृष्ण पटेल बीडीएस बंगलोर ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जेपी चतुर्वेदी, दंत रोग विशेषज्ञ एवं जिला नोडल अधिकारी तम्बाकू एवं प्लास्टिक नियंत्रण कमेटी उपस्थित थे।
श्री चतुर्वेदी जी ने बताया कि तंबाकू के उपयोग से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियां होती हैं। अत: सरकार ने इस हेतु एक कानून बनाया है जिसमें धारा 4 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 200 रुपए का जुर्माना निर्धारित किया है। धारा 5 के अनुसार तंबाकू युक्त पदार्थ का विज्ञापन निषेध है तथा धारा 6 के अनुसार किसी स्कूल के 100 गज के भीतर तंबाकू निषेध है, एवं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू बेचना और खरीदना अपराध माना जाता है। धारा 7 के अनुसार तंबाकू युक्त पदार्थों पर कैंसर युक्त मरीज की फोटो होना अनिवार्य है। डॉक्टर बालकृष्ण पटेल ने तंबाकू से उत्पन्न जहर के नुकसान से बच्चों को अवगत कराया। विशेष अतिथि डॉक्टर अखिलेश सिंघल दंत रोग चिकित्सक जिला हॉस्पिटल होशंगाबाद एवं डॉक्टर राघव सिविल हॉस्पिटल इटारसी ने भी तंबाकू के दुरुपयोग एवं उसके नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
श्री सिंघल ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष धूम्रपान के बारे में बताया। डॉ राघव ने तंबाकू के प्रभाव से उत्पन्न कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों ने तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में चित्रकला, रंगोली, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की जिसमें चित्रकला में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक से चित्रकला में सुरभि कुमरे व शानु दुंदुभि प्रथम, रोनी चौहान व ऋषिका चौधरी द्वितीय, निबंध में दीपांशु यादव व सिमरन चौरे प्रथम, प्रीति धु्रवे व राहुल बैरागी द्वितीय, रंगोली में अंजलि पचलनिया व मयूरी भैंसारे प्रथम, पूजा विश्वकर्मा व भावना द्वितीय, स्लोगन प्रतियोगिता में तेजस्विनी नागवंशी प्रथम एवं श्रुति घुरेले द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर नर्मदा प्रसाद मालवीय, प्रताप सिंह राजपूत, जितेंद्र परसाई, रामभरोस दामले एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था। संचालन ब्रजमोहन सोलंकी ने तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य मुकेश शुक्ला ने किया।

error: Content is protected !!