इटारसी। महिला बाल विकास विभाग परियोजना केसला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने लॉक डाउन के दौरान अति कम वजन के 290 बच्चों के घर जाकर टेक होम राशन का वितरण किया।
इस दौरान गर्भवती एवं धात्री माताओं को राशन प्रदान किया। और हितग्राहियों को सोशल डिस्टेंस के विषय में जानकारी दी गई। ग्रामीणों को बताया है कि वे घरों में रहे और बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोकर स्वच्छ करते रहें। इन कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपने द्वारा निर्मित मास्क का वितरण भी किया।