दिवाली शाॅपिंग (Diwali Shopping) के लालच में गलत लिंक और इन साइडो पर न करें क्लिक

Post by: Poonam Soni

Updated on:

पलक झपकते ही आपका अकाउंट (Account) हो सकता है खाली

इटारसी। दिवाली (Diwali) के त्योहार (Festival) को अब कुछ ही दिन रह गए है। ऐसे में सभी लोग जोरो सोरो से दिवाली की शाॅपिग (Shopping) में लगे है। आजकल ऑनलाइन शापिंग (Online Shopping) का चलन ज्यादा बढ़ गया है वहीं लोग कोरोना से बचने के लिए भी ऑनलाइन शापिंग ज्यादा कर रहे हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस त्यौहारी सीजन में अलर्ट रहने की भी जरूरत है। सभी को सायबर ठगों से सावधान रहे। ये ठग त्यौहार के सीजन में तरह तरह के लुभावने ऑफर का लालच देकर ठग सकते हैं।

बीते कई दिनों में आई घटना सामने
जैसे जैसे त्योहारो का सीजन सामने आता है ठग भी अपने लोगो को ठगने के लिए तैयार रहते हैं। बीते कई दिनों से साइबर क्राइम की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। जिनमें लोगों के खातों से लाखों रुपये चंद मिनटो में उडा दिए जाते हैं। और किसी को पता भी नहीं चलता। रुपए उड़ाने के लिए इनके पास कई तरीके की टैक्नीक होती है। जिसको ये अपनाते हैं।

इन तरीकों से उड़ रहे हैं पैसे
1. जालसाल आपको फोन करके किसी भी एप को डाउनलोड करने के लिए कह सकते हैं। अगर आप ऐसा कर लेते है तो आपके मोबाइल, कम्प्यूटर व लैपटॉप की स्क्रीन सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर भी दिखने लगती है। इससे वह आपके बैंक खाते व क्रेडिट व डेबिट कार्ड की जानकारी ले लेता है और आपके खाते से पैसे आसानी से उड़ाये जा सकते हैं।
2. फोन पै के माध्यम से किसी भी वेबसाइट की लिंक भेजी जी सकती है। आप लिंक को क्लिक करते है उसमें एग्री का ऑप्शन आता है। एग्री करते ही ठग आपके बैंक खाते से रुपए गायब हो जाते हैं।
3. आपको आपके रिश्तेदार जीजा, मामा या अन्य रिश्तेदारों के नाम से फोन आ सकता है। और गुगल पै में पैसे डालने के बाद आपको कोड स्केन करने के लिए भी कह सकतें है।
4. कई बार ऐसा भी होता है कि आपसे वन टाइम पासवर्ड पूछा जाता है और आप बता देते हैं जिससे आपके खाते से रुपए गायब हो जाते हैं।

ध्यान रखें ये बातें
1. फोन पर किसी को अपनी बैंक डिटेल न दें।
2. एटीएम से पैसा निकालते वक्त भी गार्ड से अगर मदद लें तो उसे भी एटीएम का पासवर्ड न बताएं।
3. दूसरों के या अनजान कंप्यूटर से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन न करें।
4. गैर विश्वसनीय साइटों पर अपनी निजी जानकारी न डालें। साथ ही साथ इन वेबसाइटों या फिर फोन पर आए किसी भी लुभावने मैसेज पर दिए गए लिंक को क्लिक न करें। इससे आपका फोन भी हैक हो सकता है।
5. सर्च इंजनों पर भी किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर ना तलाशें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!