होशंगाबाद। गोल घाट स्थित काले महादेव मंदिर (Kale Mahadev Mandir) में बुधवार से शिवनवरात्रै महोत्सव की शुरूआत हुई। महादेव का हर दिन अलग अलग रूपों में श्रृंगार किया जा रहा है। गुरूवार को महोत्सव के दूसरे दिन श्री शेषनाग श्रृंगार, मंडप पूजन, पंचोप्चार अभिषेक कर हल्दी उवटन लगाया गया।