इटारसी। शासकीय एमजीएम काॅलेज (Government MGM College) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (National service planning unit) द्वारा शनिवार को कोरोना वाईरस (कोविड-19) पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्लोगन प्रतियोगिता (Slogan competition) का आयोजन किया। जिसमें बालक इकाई वर्ग में शंकर यादव प्रथम, जोगेश्वर राजपूत द्वितीय, और संस्कार मालवीय ने तृतीय स्थान हासिल किया। वही बालिका इकाई वर्ग में आरती राय प्रथम, सविता केवल द्वितीय हार्षिता शर्मा तृतीय स्थान पर रही। स्वयं सेवकों ने एक श्रृखंला बनाकर पोस्टर, स्लोगन द्वारा प्रचार-प्रसार किया। महाविद्यालय में छात्र ध्छात्राओं की बढती संख्या को देखते हुए कोविड -19 के बचाव के उपाय जैसे मुहं पर मास्क लगाना, दो गज की सामाजिक दूरी एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर या साबुन से बार बार हाथों को थोना एवं कोरोना वायरस के प्रति सजग तथा सुरक्षित रहना। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.राकेश मेहता डाॅ.आर.के.तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुकेश कुमार बडोले, मीरा यादव,, डाॅ.बस्सा सत्यनारायण, ओ.एस. यादव आदि प्राध्यापकों ने स्वयं सेवको द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की।