होशंगाबाद।सोहागपुर/ कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर आज सोहागपुर क्षेत्र के ग्राम टून्डा खापा मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की गई। तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान नालों के किनारे छुपाए गए लगभग 2500 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन बरामद कर मौके पर विधिवत नष्ट कराया गया एवं 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब अवैध रूप से लावारिस हालत मे जप्त की गई। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।इसके साथ ही एक आरोपी से 3 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया।जप्त महुआ शराब एवं लहान की कुल कीमत लगभग ₹1,30,000 आंकी गई है। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त सोहागपुर वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आबकारी उपनिरीक्षक पिपरिया निलेश पवार, आबकारी उपनिरीक्षक इटारसी राजेश साहू, आबकारी उपनिरीक्षक होशंगाबाद बी हेमंत चोकसे के साथ-साथ वृत्त होशंगाबाद, इटारसी ,पिपरिया सोहागपुर एवं सिवनी मालवा के संपूर्ण प्रधान आरक्षक एवं आरक्षको के साथ साथ पुलिस थाना सोहागपुर के स्टाफ की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।