बनखेड़ी। ग्राम सुरेला रंधीर में चल रही श्रीमद् नर्मदा पुराण ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस की कथा में बनारस से पधारे पंडित डॉ. दिनेशाचार्य महाराज के मुखारविंद से श्रद्धालु भक्तों ने कथा का श्रवण किया। कथा में आचार्य पंडित दिनेशाचार्य जी ने बताया कि मनुष्य के चाहे लाखों काम बिगड़ जाए लेकिन प्रभु का नाम हमें हमेशा लेना चाहिए प्रभु के नाम से ही हमारा उद्धार होता है, साथ ही कथा में बताया गया कि मनुष्य को हमेशा दान करना चाहिए, चाहे वह किसी भी वस्तु का दान हो लेकिन दान जीवन में आवश्यक है, ग्राम सुरेला रंधीर में मां नर्मदा की संपूर्ण परिक्रमा पश्चात रामरतन लोवंशी के द्वारा अपने निवास स्थान पर श्रीमद् नर्मदा पुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं ने चतुर्थ दिवस की कथा श्रवण की श्रीमद् नर्मदा पुराण ज्ञान यज्ञ का पूर्णाहुति कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न होगा कथा श्रवण ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।